गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
मंदिर का लोगो

आधिकारिक वेबसाइट

मंदिर की छवि

श्री काशी बाबा

श्री काशी बाबा जी का जन्म लगभग ५०५ वर्ष पूर्व पन्द्रहवीं शताव्दी में ग्वालियर अंचल से ५५ किलो मीटर संगीत सम्राट तानसेन की साधना स्थली वेहट के ग्राम गूंजना में प्रजापति परिवार में हुआ इनके माता-पिता धार्मिक प्रवृत्ति के थे पिता का हरि प्रसाद ओर मां गंगा बाई जैसा नाम वैसे हि गुणों से परिपूर्ण थे गांव के सभी लोग उनका सम्मान करते थे। परिवार में परम्परानुसार मिट्टी के बर्तन बनाने का काम होता था काशी भगत अपनी मॉ के साथ जंगल में कंडे बीनने जाते थे जिससे मिट्टी के बर्तनों को पकाया जा सके।